Saturday, February 8, 2014

'बैटरी खत्म होने वाली है, तुम्हारा चार्जर कहां रखा है'

कुकी ने टैक्सी वाले को किराया दिया और अपार्टमेंट की सीढिय़ों से होते हुए एंडी के फ्लैट की डोर बेल दबा दी. दो-तीन बार बेल बजाने पर दरवाजा खुला तो सामने अलसाया आंखें मींचता एंडी खड़ा था. एंडी ने कहा, 'यार आज संडे है... एक दिन तो सोने को मिलता है और तुम हो कि आज....' कुकी गुस्से से वापस मुड़ते हुए बोली, 'भाड़ में जाओ... मुझे तुम पर भरोसा ही नहीं करना चाहिए था... पर मैं ठहरी बेवकूफ... जो बार-बार तुम्हारी बातों में आ जाती हू... इससे तो अच्छा था अकेले...' तभी पीछे से कुकी का हाथ पकड़ कर अंदर खींचते हुए एंडी ने कहा, 'यार मैं तो मजाक कर रहा था. दरअसल कल वाटसन की ट्रेन चार घंटे लेट आई इसलिए उसे छोड़कर सुबह 5 बजे घर आया हूं. नींद ही नहीं खुल पाई... सॉरी...' कुकी ने उसकी ओर देखते हुए कहा, 'तो पहले नहीं बता सकते थे. चलो तुम थोड़ा और सो लो दोपहर में चलेंगे. तब मैं किचन में तुम्हारे लिए अच्छा सा लंच तैयार कर देती हूं.' एंडी ने कहा, 'नहीं यार, मैं फ्रेश हो जाता हूं. तुम बस ब्रेकफास्ट ही तैयार कर दो.' तभी कुकी का फोन बजा, किसी कलीग का फोन था. बात करने के बाद उसने एंडी से पूछा, 'तुम्हारा चार्जर कहां रखा है. यार रात में फोन चार्ज करना भूल गई. अब बैटरी खत्म होने वाली है.' एंडी ने बाथरूम से ही कहा, 'मेरे बैग में रखा है, निकाल लो.'



'जब तक वार्निंग मैसेज ना आए, फोन चार्ज ना करें'
थोड़ी देर बाद दोनों नाश्ते की टेबल पर थे. कुकी ने कहा, 'यार इस फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है. इसकी बैटरी बैकअप मुझे कम लगता है.' एंडी ने पूछा, 'दिन में कितनी बार फोन चार्ज करती हो?' कुकी ने जवाब दिया, 'जब भी मौका मिलता है ऑफिस में चार्ज कर लेती हूं. मेरी कोशिश रहती है फोन की बैटरी हमेशा 90 परसेंट से ऊपर ही रहे. इससे जरा भी कम रहता है तो चार्ज कर लेती हूं. घर में तो जाते ही फोन को चार्जर से कनेक्ट कर देती हूं.' एंडी ने माथा ठोकते हुए कहा, 'हे भगवान! बैटरी के साथ इतना जुल्म...' कुकी ने उसे आश्चर्य से देखते हुए पूछा, 'तो क्या... फोन चार्ज करने का यह तरीका ठीक नहीं है?' एंडी ने कहा, 'बिल्कुल नहीं. जब तक चार्जिंग के लिए वार्निंग मैसेज ना आए, फोन चार्ज नहीं करना चाहिए. और एक बार चार्जर से कनेक्ट करो तो जब तक 100 परसेंट चार्जिंग मैसेज ना आ जाए फोन को चार्जर से अलग नहीं करना चाहिए.' कुकी ने पूछा, 'यार मैं तो रात में फोन को चार्जर में लगा छोड़ कर अकसर सो जाती हूं. इससे कोई परेशानी तो नहीं? और बार-बार फोन चार्ज करने से क्या नुकसान होता है? मुझे तो इसमें फायदा ही नजर आता है फोन की बैटरी हमेशा फुल रहती है.' एंडी ने कहा, 'ऐसा नहीं है. आजकल ज्यादातर फोन की बैटरियां लीथियम ऑयन होती हैं. इन्हें बिना मतलब चार्ज करने से उनका बैकअप खराब हो जाता है. और कंप्लीट चार्ज होने के बाद चार्जर से कनेक्ट रहने पर भी इन बैटरियों में कमी आ जाती है. सोने के लिए जाते टाइम गलती से भी फोन को चार्जिंग में नहीं छोडऩा चाहिए. कोई हादसा हो सकता है.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं स्क्रीन, हो सकता है डिस्प्ले खराब
कुकी ने आश्चर्य से कहा, 'यार फोन चार्जिंग में इतना बवाल!' एंडी ने कहा, 'यार फोन पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के तौर पर तुम्हारे लाइफ में कितने सारे काम आसान करता है. तो इसका थोड़ा खयाल तो तुम्हें भी रखना पड़ेगा ना...' कुकी ने कहा, 'हां यार. तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो. और बताओ... कैसे देखभाल करूं अपने डिजिटल असिस्टेंट की ताकि इसकी सेहत ठीक रहे और मेरा काम आसान करने के लिए हमेशा तैयार रहे.' एंडी ने कहा, 'इसके स्क्रीन पर कभी भी सूरज की रोशनी सीधे ना पडऩे दो. नहीं तो सक्रीन में लाइन पड़ जाती है और डिस्प्ले खराब हो सकता है. मोबाइल कभी पानी में गिर जाए तो सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर उसके पार्ट अलग कर लो और एक-दो किसी हल्के कपड़े से ढक कर धूप में सूखने के लिए रख दो. सूखने के बाद पाट्र्स जोड़कर यूज कर सकती हो. पानी में भीगे फोन को चालू करने पर शॉट सर्किट हो सकता है. वैसे पानी में गिरने के बाद फोन सर्विस सेंटर में दिखाना ज्यादा बेहतर रहता है. बड़ी स्क्रीन का फोन हो तो पैंट की आगे या पीछे की जेब में फोन नहीं रखना चाहिए. इससे स्क्रीन पर दबाव पड़ता है और डैमेज हो सकता है.'



फ्रिज के टॉप पर फोन ना रखें, हो सकता है सिग्नल सिस्टम वीक
कुकी ने चार्जर से डिस्कनेक्ट करके फोन को फ्रिज पर रखते हुए पूछा, 'फोन की स्क्रीन कैसे साफ करनी चाहिए? मैं तो कई बार अपने रूमाल या शर्ट पर रगड़ कर साफ कर लेती हूं क्या ये ठीक है?' एंडी ने कहा, 'नहीं. स्क्रीन को हमेशा वॉश क्लॉथ या सिल्क जैसे मुलायम कपड़े से हल्के हाथ साफ करना चाहिए. और हां, फोन को किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास या ऊपर नहीं रखना चाहिए. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के कारण फोन का सिग्नल सिस्टम वीक हो सकता है.' कुकी ने फोन फ्रिज से उठाते हुए पूछा, 'बाजार में बहुत सारे स्क्रीन गार्ड मिलते हैं. कैसा स्क्रीन गार्ड फोन के लिए ठीक रहता है?' एंडी ने उसका फोन हाथ में लेकर कहा, 'तुम्हारा स्मार्टफोन में स्क्रैचप्रूफ गोरिला ग्लास स्क्रीन है. इसमें स्क्रीन गार्ड की जरूरत नहीं पड़ती. वैसे दूसरे फोनों के लिए टच एरिया को कवर करने वाला स्क्रीन गार्ड लगवाना चाहिए. जरूरत से ज्यादा बड़ा स्क्रीन गार्ड लगा हो तो रिस्पांस के लिए ज्यादा दबाव डालना पड़ता है. इससे बाद में फोन का टच खराब हो जाता है. फोन को डस्ट या हाथ के पसीने से बचाने के लिए स्लिप रजिस्टेंट रबर कवर यूज करना चाहिए या उसे प्रोटेक्टिव सिलिकॉन केस में रखना चािहए.' कुकी ने कहा, 'थैंक्स यार, तुमने फोन की केयर को लेकर अच्छी जानकारी दी. जो भी तुमने बताया हम हमेशा उससे उल्टा ही करते हैं.' नाश्ता खत्म करके वॉश बेसिन में हाथ धोते हुए एंडी ने कहा, 'थैंक्स की कोई जरूरत नहीं. तुमने मुझे अच्छा नाश्ता कराया और मैंने तुम्हें ये जानकारी दी, बात बराबर. जल्दी से अपने जूस का ग्लास खाली करो जू के लिए देर हो जाएगी.'




तीन दुश्मन जो बना देते हैं आपके स्मार्टफोन को आलसी
1- पानी या मॉइश्चर : फोन को पानी से हमेशा दूर रखें. बरसात के दिनों में उसे प्लास्टिक केस में रखें. पानी में गिरने या भीगने पर बैटरी निकाल कर पाट्र्स अलग करके धूप में सुखा लें. ध्यान रखें सूरज की सीधी रोशनी स्क्रीन पर ना पड़े.
2- डस्ट : डस्ट से बचा कर रखें. हमेशा वॉश क्लॉथ या सिल्क जैसे नरम कपड़े से ही फोन साफ करें. अन्य कपड़े से पोंछने या धूल के कण से स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं. स्क्रीन साफ करने के लिए किसी लिक्विड या केमिकल यूज ना करें.
3- दबाव : फोन की स्क्रीन पर ज्यादा दबाव पडऩे पर वह खराब हो सकता है. इसलिए उसे अपनी पैंट की आगे या पीछे की जेब में ना रखें. फोन कैरी करने के लिए बेल्ट में लगे पाउच में रखें.



दो एक्सेसरीज फोन के दोस्त भी दुश्मन भी, संभल कर करें यूज
1- स्टाइलस : स्मार्टफोन के लिए बाजार में बहुत सारे स्टाइलस मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल जान-समझ कर ही करना चाहिए. बड़ी स्क्रीन के लिए स्टाइलस का इस्तेमाल ना करें तो ही ठीक है. कई बार स्टाइलस की टिप हार्ड हो जाती है जिससे फोन स्क्रीन पर स्क्रैच तो पड़ते ही हैं टच भी खराब हो सकता है.
2- स्क्रीन गार्ड : स्क्रीन गार्ड फोन के मॉडल के हिसाब से लगवाएं. संबंधित मॉडल के स्क्रीन गार्ड उसके टच एरिया के हिसाब से फिट होते हैं. ज्यादा बड़ा स्क्रीन गार्ड होने पर टच ठीक से रिस्पांड नहीं करता. यदि आपके फोन में स्क्रैच प्रूफ ग्लास लगा हो तो अलग से स्क्रीन गार्ड लगवाने से टच ठीक काम नहीं करता.

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

Saturday, February 1, 2014

'सोशल मीडिया के इतने सारे प्लेटफार्म... समझ नहीं आता किस पर खोलें एकाउंट'

एंडी और कुकी जू में घूमने आए थे. एंडी ने मोबाइल से कुकी और उससे लगे बाड़े के पीछे भालू की फोटो क्लिक की. उसके बाद फोटो शेयर करते हुए एंडी ने कुकी से पूछा, 'तुम वाट्सऐप पर नहीं हो क्या?' कुकी ने जवाब दिया, 'यार सोशल मीडिया के इतने सारे प्लेटफार्म हैं. समझ नहीं आता किस पर एकाउंट बनाऊं? कोई फेसबुक पर है तो कोई ट्विटर पर, कोई लिंकडिन पर तो कोई वाट्ऐप पर... ये तो थे ही अब वाइबर, वी चैट, पिनट्रेस्ट... हर महीने एक नया सोशल मीडिया इंट्रोड्यूज हो जाता है... एफबी और ट्विटर पर तो हूं लेकिन बाकी का मुझे समझ नहीं आता...' एंडी ने कहा, 'हर सोशल मीडिया अलग-अलग चीजों के लिए है. किसी भी सोशल मीडिया पर कोई भी एकाउंट खोल सकता है. इस प्लेटफार्म का यूज काफी सोच-समझ कर करना चाहिए. यह जरूरी नहीं कि हर प्लेटफार्म पर आपका एकाउंट होना ही चाहिए.' कुकी ने झल्ला कर कहा, 'यार तुम फिर से शुरू हो गए... पहेलियां मत बुझाओ... सीधे-सीधे बताओ...' एंडी ने कहा, 'तो सोशल मीडिया के बारे में किसे कन्फ्यूजन है? अब बता रहा हूं तो सुनने को तैयार नहीं हो...' कुकी ने कहा, 'ये लो! जानना कौन नहीं चाहता...? अरे यार ठीक से समझाओ ना... टू दी प्वाइंट.'



फ्रेंड सर्किल, प्रोफेशन और जरूरत के हिसाब से चुनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म
एंडी ने कहा, 'अपनी फ्रेंड सर्किल देखो इसी से तुम्हें अंदाजा लग जाएगा कि तुम्हे किस सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए. जैसे तुम घूमने-फिरने, मौज-मस्ती और पार्टी वगैरह किसके साथ करती हो? जाहिर सी बात है अपने फ्रेंड, कलीग और रिश्तेदारों के साथ. है ना! तो इनमें से ज्यादातर लोग जिस सोशल मीडिया पर एक्टिव हों उसी पर तुम भी अपना एकाउंट बना लो. फर्ज करो किसी तुमने किसी नए सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लिया तो जरूरी नहीं कि तुम्हारे सारे जानने वाले उस पर एक्टिव ही हों. हो सकता है कोई भी ना हो? तब अकेली उस पर क्या करोगी?' कुकी ने कहा, 'यार एफबी पर तो सब हैं. फिर वाट्सऐप जैसे प्लेटफार्म की क्या जरूरत?' एंडी ने कहा, 'देखो एफबी और गूगल प्लस एक सोशल नेटवर्किंग साइट है और वाट्सऐप मोबाइल इंस्टेंट मैसेंजर. जैसे एफबी पर तुम अपनी फूड कम्युनिटी बना सकती हो और एक पेज बनाकर रेसिपी रिलेटेड आर्टिकिल, पिक्स और वीडियो शेयर कर सकती हो. लोग उसे फॉलो करेंगे और कमेंट भी करेंगे. फॉर एग्जांपल अभी मैंने तुम्हारी पिक क्लिक की और बट वाट्सऐप पर तुम्हें तुरंत शेयर कर दूंगा. इससे छोटी सी वीडियो क्लिप या टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं. वन टू वन इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए इस तरह के प्लेटफार्म एकदम परफेक्ट हैं. लेकिन ऐसे प्लेटफार्म पर कम्युनिटी या फॉलोअर जैसी फैसेलिटी नहीं मिलेगी.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

मैसेजिंग के साथ फ्री कॉलिंग और वीडियो चैट
कुकी ने पूछा, 'अब समझ में आ रहा है. जरा ठीक से समझाओ... कौन सा प्लेटफार्म किसलिए है...?' एंडी ने कहा, 'ये तो तुमने मुझे अच्छा-खासा काम दे दिया. देखो डिटेल में तो फिर कभी पर अभी शॉर्टकट में तुम्हें कुछ प्लेटफार्म के बारे में बता रहा हूं.' कुकी ने कहा, 'मुझे भी डिटेल में नहीं जानना, शॉर्टकट में ही बता दो.' एंडी ने कहा, 'एफबी तो लगभग तुम्हें समझ आ ही गया, ट्विटर भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ही है. इस प्लेटफार्म पर किसी करेंट मुद्दे पर सेलेब अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं जिसे ट्विट कहते हैं. और फैंस अपने पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस, प्लेयर्स, पॉलिटिशियंस, ऑर्गेनाइजेशंस या न्यूज साइट्स को फॉलो करते हैं.' एक पेड़ से टेक लगाकर खड़े एंडी की तस्वीर क्लिक करते हुए कुकी ने कहा, 'माइक्रो ब्लॉगिंग की बात तो समझ गई. ये इंस्टेंट मैसेंजर क्या है?' एंडी ने दूसरी पिक के लिए पोज बदलते हुए कहा, 'जरा इस पोज में मेरी एक पिक क्लिक करो. एफबी पर स्टेटस अपडेट करने के काम आएगी.' कुकी ने कहा, 'ज्यादा मॉडलिंग मत करो, जो पूछा है वो बताओ...' एंडी ने कहा, 'हां-हां बता रहा हूं. देखो वन टू वन इंटरेक्शन के लिए तुम मोबाइल इंस्टेंट मैसेंजर टाइप सोशल मीडिया जैसे वाट्सऐप, वाइबर या वी चैट कर यूज कर सकती हो, जिस पर तुम्हारे जान-पहचान के ज्यादा लोग एक्टिव हों. वाट्स ऐप पर पिक, वीडियो या टेक्स्ट शेयर कर सकती हो, वाइबर पर इन सबके साथ फ्री में कॉल कर सकते हैं और वी चैट में इन सबके साथ आप वीडियो चैट कर सकते हैं.' कुकी ने कहा, 'तब तो इनमें से वी चैट ज्यादा अच्छा है.' एंडी ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है. इसके लिए तुम्हारे फोन की नेट स्पीड ठीक होनी चाहिए और तुम्हारे जान-पहचान वाले लोग इस प्लेटफार्म पर एक्टिव होने चाहिए.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

इंस्टेंट मैसेंजर्स पर फोन नंबर से बनते हैं एकाउंट, इसलिए ज्यादा सिक्योर
कुकी ने कहा, 'हां ये तो तुमने पहले ही बता दिया था. वैसे ये बताओ एफबी पर तो कोई भी फेक एकाउंट बनाकर किसी को परेशान कर सकता है जैसे गोगी वाला मामला... तो इतने सारे प्लेटफार्म यानी ज्यादा मुसीबत?' एंडी ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है. एफबी पर तो कोई भी फेक एकाउंट बना सकता है और पकडऩा थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इंस्टेंट मैसेंजर्स पर एकाउंट खोलने के लिए फोन नंबर जरूरी है. इस नेटवर्क में तुम्हारे फोन के कांटेक्ट लिस्ट वाले ही होते हैं इसलिए कोई गड़बड़ करेगा तो तुरंत पकड़ में आ जाएगा.' इतनी देर में कुकी ने वाट्सऐप डाउनलोड करके एंडी की एक पिक शेयर करते हुए बोली, 'यार इस लिहाज से तो हम यह कह सकते हैं कि ये ज्यादा सिक्योर हैं.' एंडी ने अपने फोन पर वाट्सऐप खोल कर पिक देखी और बोला, 'हां. अरे वाह! तुम भी वाट्सऐप पर.' कुकी ने पूछा, 'वाटसन को कई बार मैंने लिंकडिन पर लॉगिन करते देखा है. ये क्या है?' एंडी ने कहा, 'ये भी सोशल मीडिया का ही एक प्लेटफार्म है. इसका यूज ज्यादातर एक ही प्रोफेशन के लोग करते हैं. जो लोग इससे जुड़े होते हैं उनके रिश्ते ज्यादातर प्रोफेशनल होते हैं. वे आपस में अपने प्रोफेशन और उससे जुड़ी एक्टिविटीज के बारे में ही चर्चा करते हैं. इसकी नेटवर्किंग में लोग अपने फील्ड में अवसर और ताजा डेवलपमेंट से अपडेट रहते हैं.'



सोशल मीडिया के प्लेटफार्म
1- सोशल नेटवर्किंग : फेसबुक, लिंकडिन, गूगल प्लस
2- मीडिया शेयरिंग : यू-ट्यूब, फ्लिकर, इंस्टाग्राम
3- माइक्रो ब्लॉगिंग : ट्विटर
4- मोबाइल इंस्टेंट मैसेजिंग : वाट्सऐप, वाइबर, वी चैट



सोशल मीडिया की ताकत :
1- कानून बना सकती है : 2011 में अन्ना हजारे अपने साथियों के साथ जन लोकपाल के लिए आंदोलनरत हुए. फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से देश भर में यह आंदोलन फैला और सरकार पर दबाव बना. अंतत: न चाहते हुए भी सरकार और पक्ष-विपक्ष की पार्टियों ने मिलकर संसद में यह बिल पास किया.
2- सरकार बना सकती है, गिरा सकती है : दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अन्ना के सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल ने घर-घर जाकर लोगों को भ्रष्टचार मुक्त प्रशासन का भरोसा दिलाया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात हर प्लेटफार्म तक पहुंचाया. विधानसभा चुनाव के बाद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 28 सीटें मिली. कांग्रेस ने उन्हें सरकार चलाने के लिए चैलेंज स्वरूप समर्थन दिया. केजरीवाल ने इसी प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार बनाने के लिए जनमत संग्रह कराया.
3- लोगों से सीधा संवाद : गत वर्ष बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी ने गूगल हैंगआउट के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद किया. लोगों ने उनसे हर मुद्दे पर सवाल पूछे और उन्होंने जवाब दिए. बाद में केंद्र सरकार के कई मंत्री गूगल हैंगआउट के जरिए लोगों से रूबरू हुए.
4- जागरुकता : दिल्ली में हुए गैंगरेप के विरोध में दिल्ली में कई दिनों तक आंदोलन चला. सोशल मीडिया की ही देन थी कि यह आंदोलन देश भर में फैल गया और सरकार को लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा. सरकार दबाव में आई और रेप पर कड़ा कानून पारित किया गया.
5- हेट : हालांकि इस प्लेटफार्म की अपनी खामियां भी हैं. न्यू मीडिया होने के कारण इसके कानूनी पहलू से लोग अनजान हैं, जिसका कई बार अराजक तत्व फायदा उठा लेते हैं. कई बार यू-ट्यूब पर हेट वीडियो अपलोड कर दिए गए जिससे दो समुदायों में हिंसा तक भड़क उठी. इसी तरह फेसबुक पर साइबर स्टाकिंग और साइबर बुलिंग से आजिज आकर कइयों ने सुसाइड तक कर लिया.

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

Thursday, January 23, 2014

अपनी हॉबी को बनाएं ऑनलाइन अर्निंग का जरिया

एंडी संडे को सुबह-सुबह तैयार होकर घर से निकल ही रहा था कि वाटसन ने रजाई से सिर बाहर निकाल कर जम्‍हाई लेते हुए टोका, 'अरे भई इस ठंड में बन-ठन कर सुबह-सुबह कहां चल दिए?' एंडी ने कहा, 'भूल गया क्‍या? आज कुकी के यहां लंच पर जाना है...' वाटसन रजाई एक ओर फेंकते हुए बोला, 'ओह माई गॉड! अरे यार मुझे भी जगा देता... अब देर हो जाएगी... गोगी को भी लेने जाना है... वो इंतजार कर रही होगी... बाप रे! मर गए...' बोलते-बोलते वाटसन तेजी से बाथरूम की ओर भागा. एंडी ने बाइक स्‍टार्ट की और कुकी के घर की ओर कुछ सोचता हुआ निकल गया. 'आज काफी दिनों बाद कुकी के हाथों से बना लजीज खाना खाने को मिलेगा... खाना बनाना उसका पैशन है. इस पैशन ने ही उसे छह महीने पहले रूस में ऑर्गनाइज्‍ड विंटर रेसिपी फॉर हेल्‍थ का विनर बना दिया था... (मन में)'. सोचते-सोचते वह कब कुकी के घर के सामने पहुंच गया उसे टाइम का पता ही नहीं चला.

किचन में फूड टीवी शो की शूटिंग
कुकी के फ्लैट का दरवाजा खुला था, शायद वह इन्‍हीं लोगों का वेट कर रही थी. एंडी ने अंदर आने के बाद दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया. लिविंग रूम में पहुंचा तो किचन से किसी की बातचीत की आवाजें आ रही थी. उसे लगा गोगी अकेले आ गई है और वह किचन में कुकी के साथ बातचीत कर रही है. वह किचन की ओर चल दिया. वहां पहुंचा तो कुकी अपने मोबाइल कैमरे के सामने किसी शेफ की तरह किचन में बातचीत करते हुए एक रेसिपी बना रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे कोई शेफ दर्शकों के लिए फूड टीवी शो की शूटिंग में बिजी हो. एंडी किचन के दरवाजे पर खड़ा होकर चुपचाप यह सब देखने लगा. कुकी एक मंजे हुए शेफ की तरह कैमरे के सामने बातचीत कर रही थी... तेल कितना डालना है... मध्‍यम आंच पर पकाना है... कौन से मसाले खड़े डलेंगे... और किन मसालों को तवे पर भून कर पीसने से उसका असली स्‍वाद आएगा... डिश सर्व करने से पहले हनी और कलरफुल सलाद से उसे कैसे डेकोरेट करें... वगैरह-वगैरह...

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

एक मीलियन व्‍यूज है मेरी रेसिपी वीडियो की
डिश तैयार करने के बाद सिंक में हाथ धोने के लिए कुकी जैसे ही मुड़ी एंडी को किचन के दरवाजे पर देखकर चौंक गई. उसने गुस्‍सते हुए बोला, 'अंदर आने के बाद बोल नहीं सकते थे. मेरी तो जान ही निकल गई...' एंडी ने सफाई दी, 'दरवाजा खुला था तो अंदर आ गया. यहां तुम्‍हारे लाइव फूड शो में खलल नहीं डालना चाहता था, इसलिए चुपचाप देखने लगा. वैसे तुम ये क्‍या कर रही थी? किसी फूड शो के लिए कहीं कोई इंट्री भेज रही हो क्‍या?' गूगल की ओर से भेजा गया एक लिफाफा एंडी की ओर बढ़ाते हुए कुकी ने कहा, 'रूस में फूड कांटेस्‍ट के दौरान थाईलैंड की एक कंटेस्‍टेंट ने मोबाइल से रेसिपी तैयार करते टाइम मेरा वीडियो शूट कर लिया था. शूटिंग के दौरान वह बातचीत भी कर रही थी. बाद में मैंने अपने एकाउंट से वह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था. अब तक उस वीडियो को एक मिलियन लोग देख चुके हैं. गूगल ने मुझे बिजनेस ऑफर किया है कि मैं डिश तैयार करके अपलोड करती रहूं वो मेरा एकाउंट मैनेज करेंगे और मुझे हर महीने व्‍यूज के अनुसार पेमेंट करते रहेंगे. देखो ऑफर के साथ उन्‍होंने एक अच्‍छे अमाउंट का चेक भी भेजा है.'

अरे वाह! घर बैठे नेम, फेम और पैसा
एंडी ने कहा, 'अरे वाह! तुम्‍हारा पैशन भी गजब का है. इससे तुम्‍हें घर बैठे नेम, फेम और पैसा मिल रहा है. हम तो सोच भी नहीं सकते कि किसी की एक नॉर्मल हॉबी को मोबाइल से शूट करके यू-ट्यूब पर अपलोड कर देने से उसे यह सब मिल जाएगा. अब तुम्‍हें जॉब करने की क्‍या जरूरत, तुम घर बैठे...' इससे पहले एंडी अपनी बात पूरी कर पाता कुकी बोल पड़ी, 'कर दी ना मर्दों वाली बात! बस यही चाहते हो कि तुमसे शादी के बाद मैं हाउसवाईफ बन जाऊं...' तभी डोर बेल बजी. एंडी ने दरवाजा खोला तो सामने गोगी और वाटसन थे. वे अंदर आ गए. गोगी ने कहा, 'अरे कुकी तुम गुस्‍से से लाल क्‍यों हो? सॉरी यार वाटसन की वजह से लेट हो गई.' गोगी और वाटसन को देखकर कुकी थोड़ा नॉर्मल तो हो गई लेकिन अपने गुस्‍से पर काबू नहीं रख सकी. वह बोली, 'अरे ये सब लड़के ऐसे ही होते हैं. देर से उठेंगे... हमें इंतजार कराएंगे... और हमरा घर से बाहर...' बीच में काटते हुए एंडी ने कहा, 'सॉरी यार! मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो. मेरा मतलब वह नहीं था. मैंने तो वह बात तुम्‍हारे उस काम पर फोकस करने के लिए कही थी.' वाटसन ने कहा, 'कुकी तुम एंडी का गुस्‍सा मुझ पर क्‍यों उतार रही हो? वैसे देर से आने के  लिए सॉरी बट इसी ने मुझे नहीं जगाया था...' तभी गोगी ने कहा, 'छोड़ो यार, हम लोग इंज्‍वाय करने आए हैं या झगड़ा? चलो नाश्‍ता करते हैं मूवी का टाइम भी होने वाला है, देखकर आएंगे तो लंच करेंगे.'


ऑनलाइन कमाई के सोर्स 
- गूगल ऐड सेंस : ब्‍लॉगिंग के साथ पैसे भी कमाइए
यदि आप ब्‍लॉगिंग करते हैं तो अपने ब्‍लॉग पर ऐड लगा कर अर्निंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल ऐड सेंस पर रजिस्‍टर होना होगा. इसके बाद गूगल आपके ब्‍लॉग या साइट पर कंटेंट के अनुसार ऐड लगाना शुरू कर देता है. इसके लिए जरूरी है कि आपकी साइट रेग्‍युलर अपडेट होती रहे. साइट पर कंटेंट और विजिटर्स को लेकर गूगल लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है. एक निश्चित अमाउंट होने पर आप ये मनी अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

- फेसबुक से अर्निंग : सोशल नेटवर्किंग से अर्निंग
आप अपने फेसबुक एकाउंट पर कोई पेज बनाकर अर्निंग कर सकते हैं. ये पेज किसी इश्‍यू या टॉपिक पर हो सकते हैं. कई लोग अपने पेज पर किसी खास सब्‍जेक्‍ट की प्रॉब्‍लम्‍स का सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कराते हैं. इसके लिए पेज बनाने के बाद फेसबुक से रजिस्‍ट्रेशन करना पड़ता है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद फेसबुक आपके पेज के कंटेंट और विजिटर्स को वॉच करता है. वेरिफाई करने के बाद फेसबुक आपके पेज पर ट्रैफिक के अनुसार अमाउंट देता है. एक निश्चित अमाउंट होने पर आप उस रकम को अपने एकाउंट में कैश (ट्रांसफर) करा सकते हैं.
 मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

- पेमेंट गेटवे : ऑनलाइन पेमेंट का रास्‍ता

यदि आप अपनी साइट से ऑनलाइन कुछ बेचना चाहते हैं तो कैश ऑन डिलिवरी की बजाए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्‍शन चुनें. य‍ह काफी सिक्‍योर होता है. इसके लिए आपको किसी बैंक से संपर्क करना होता है. कांट्रैक्‍ट और एक निश्चित फीस लेने के बाद बैंक आपको एक कोड देता है और आप अपने यूजर्स को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का ऑनलाइन पेमेंट ऑप्‍शन दे सकते हैं. इस सुविधा के बदले बैंक आपसे हर ट्रांजेक्‍शन के लिए बहुत ही नॉमिनल फीस चार्ज करता है.

- गूगल ऑफर : कंटेंट में दम तो पैसे नहीं हैं कम
यदि आपकी साइट पर कंटेंट मजबूत है और उस पर जबरदस्‍त ट्रैफिक है तो गूगल खुद आपसे संपर्क करता है. आपकी साइट के अनुसार वह आपको पैसे भी ऑफर करता है. साथ ही आपकी साइट के प्रमोशन के लिए भी सलाह देता है. यदि आप उसके साथ गूगल ऐड सेंस पर रजिस्‍टर हो जाते हैं तो वह आपको रेग्‍युलर इनकम का इंतजाम करता है. इसके लिए वह आपकी साइट पर ऐड लगाता है.
 
- एग्रीगेटर्स : पैसे और टेक्‍नोलॉजी से मदद
आपकी साइट पर ट्रैफिक ठीक-ठाक है तो बहुत सारी एग्रीगेटर्स और निजी एजेंसियां आपसे संपर्क करेंगीं. ऑफर के हिसाब से आप उनसे डील कर सकते हैं. वे आपकी साइट के डिजाइन, प्रमोशन, एसईओ से लेकर रेग्‍युलर इनकम की व्‍यवस्‍था कर देंगी. इसके बदले उनको आपकी इनकाम का कुछ परसेंट
चाहिए होता है. इसमें फायदा यह होता है कि आपको सिर्फ अपने काम से मतलब होता है. इनकम और प्रमोशन की हेडेक एजेंसियों की होती है.

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर
- यू-ट्यूब : ब्रॉडकास्‍ट योरसेल्‍फ एंड अर्न नेम-फेम प्‍लस मनी
आपमें क्रिएटिविटी है तो आप अपनी उस हॉबी को पैशन में बदल कर ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं. जैसे आप छोटे बच्‍चों को खिलौनों या टॉय मॉडल से पढ़ाते हुए लेसन समझाते हुए वीडियो शूट करें और अपने एकाउंट से यू-ट्यूब पर अपलोड करके ऐसा कर सकते हैं. यू-ट्यूब आपके वीडियो के व्‍यूज के आधार पर पेमेंट करता है. इसी तरह आप अपनी प्रतिभा को समझ कर वीडियो शूट करें या कराएं और नेम-फेम के साथ अर्निंग कर सकते हैं.

Thursday, January 16, 2014

'दे रहा है ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी'

एंडी शाम को ऑफिस से आज जल्दी घर आ गया था. उसे कंपनी की ओर से कल साउथ कोरिया में प्रेजेंटेशन देने जाना था. वह अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को फाइनल टच देने में बिजी था. वह मन ही मन सोच रहा था कि चाय मिल जाए तो मजा आ जाए. शाम के 7 बजे होंगे कि तभी वाटसन ने दरवाजा खोला. एंडी ने कहा, 'क्या बात है! एकदम राइट इंट्री मारी है. यार एक प्याली चाय हो जाए... इस प्रेजेंटेशन ने मेरा भेजा फ्राई कर दिया...' बिना कुछ जवाब दिए थका-हारा वाटसन ने एक ओर अपना बैग फेंका और सिर से मुंह छिपाते हुए बिस्तर पर पसर गया. एंडी समझ गया मामला कुछ गड़बड़ है. उसने पूछा, 'क्या हुआ? कामिनी से फिर पंगा हो गया क्या? मैंने तुझसे कहा था उसे इग्नोर कर... वह वैसे ही बोलती रहती है...' वाटसन ने रूमाल से नाक साफ करते हुए कहा, 'यार, वो प्रॉब्लम नहीं है. दरअसल गोगी को कोई बार-बार ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी दे रहा हैै. समझ नहीं आ रहा क्या करें?' एंडी चौंका, 'क्या? ये कब से हो रहा है? मुझे अबतक बताया क्यों नहीं?'


 'वन साइडेड लव के कारण मुझे परेशान कर रहा है'

वाटसन ने कहा, 'गोगी ने मुझे भी थोड़ी देर पहले ही बताया है. पता नहीं वह बंदा कौन है? क्या चाहता है? और उसने ऑनलाइन कुछ गड़बड़ कर दी तो... तुम तो जानते ही हो ऑनलाइन की दुनिया कितनी अननोन है. कोई कुछ भी कर सकता है...' एंडी ने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है. यदि कोई बंदा साइबर क्राईम या साइबर स्टाकिंग का शिकार हो तो उसके लिए भी कानून है, बचाव के तरीके हैं. जिन चीजों पर इंटरनेट रन होता है साइबर क्रिमनल उसी नेटवर्क के यूज से पकड़ा भी जाता है. उसे सजा भी मिलती है. बशर्ते आप कंप्लेन करें.' वाटसन ने कहा, 'तो तू ही बता क्या करें?' एंडी ने कहा, 'पहले तो गोगी को बुला. उससे बात करते हैं. पहले ये तो देखें वह उससे क्या चाहता है?' वाटसन ने कहा, 'वो तो मैंने उसे बुला रखा है. वह कुकी के साथ आ रही है.' थोड़ी देर के लिए कमरे में खामोशी पसर गई. तभी कुकी ने दरवाजा खोला वह गोगी के साथ अंदर आ गई. एंडी ने पूछा, 'कौन हो सकता है? तुम्हे कहां मैसेज भेज रहा है?' गोगी ने अपना टैब ऑन किया और एफबी एकाउंट लॉगिन करके एंडी को पकड़ा दिया. वह बोली, 'वह रमन हो सकता है. ऐसा मुझे और कुकी को लगता है कि उसे मुझसे वन साइडेड लव था. एक बार कुकी से उसने इशारों-इशारों में मेरे बारे में बात करने की कोशिश की थी.'


'हैदराबाद से लोकेशन चेंज करके कोई एफबी पर पोस्ट कर रहा है'

एंडी इथिकल हैकर हैं और ऑनलाइन हैरेसमेंट के केस में साइबर बुलिंग या साइबर स्टॉकिंग पर ही साउथ कोरिया प्रेजेंटेशन देने जा रहा था. एंडी ने गोगी का टैब अपने लैपटॉप से जोड़ दिया. कुछ टूल के जरिए उसने गोगी का एफबी एकाउंट ट्रैक करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद बोला, 'तुम लोगों का शक एमदम सही है. वह रमन हो सकता है. क्योंकि उस एकाउंट से सारी पोस्टिंग हैदराबाद की लोकेशन से की गई है. रमन ने भी यहां से रिजाइन देने के बाद हैदराबाद की ही एक कंपनी ज्वाइन की थी.' वाटसन ने कहा, 'यार अभी उस कमीने को फोन करके सबक सिखाता हूंं...' एंडी ने कहा, 'ज्यादा एक्साइटेड न हो. नहीं तो सब गड़बड़ हो जाएगा. ऐसे लोगों ठीक करने का उपाय है मेरे पास. मैं सब ठीक कर दूंगा बस मुझे कोई एक कप चाय पिला दे...' वाटसन ने कहा, 'यहां मूड खराब है और इन्हें चाय की पड़ी है...' कुकी ने किचन का दरवाजा खोलते हुए कहा, 'कोई बात नहीं मैं सबके लिए चाय बना लाती हूं.' एंडी ने कहा, 'अब किचन में जा ही रही हो तो पोहा भी बना देना, खाली पेट चाय में मजा नहीं आता.' वाटसन फिर से सिर पकड़ कर बैठ गया. उदास गोगी ने उसके कंधे पर अपना सिर रख दिया और छत की ओर देखकर कुछ सोचने लगी... एंडी अपने लैपटॉप पर फिर से गोगी का एकाउंट ट्रैक करने लगा. कमरे में एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया.

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

'सारे पोस्ट एविडेंस के तौर पर अलग से सेव कर लिया है'

थोड़ी देर बाद कुकी पोहा और चाय लेकर आ गई. एंडी की टेबल पर चाय रखते हुए बोली, 'चलो सब लोग चाय पी लो. एंडी का चेहरा देखकर लगता है कि उसने सॉल्यूशन खोज लिया है.' एंडी ने कहा, 'नहीं यार, ऐसा नहीं है. लेकिन मैंने इतना इंतजाम तो कर दिया है कि वह बंदा अब गोगी को परेशान नहीं कर पाएगा...' गोगी रुंआसी हो चली थी. बोली, 'थैंक गॉड! मुझे तो लग रहा था सुसाइड...' कुकी ने उसे गले लगाते हुए कहा, 'ऐसा मत बोल यार. कुछ नहीं होगा. सब ठीक हो जाएगा.' एंडी ने कहा, 'मैंने तुम्हारे एफबी एकाउंट सेटिंग में जाकर उस एकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. उसके भेजे सारे पोस्ट एविडेंस के तौर पर अलग से सेव कर लिया है. एफबी और तुम्हारे सेल्युलर सर्विस प्रोवाइडर को लोकेशन भेज कर उस बंदे को और उसका एकाउंट ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट भी भेज दी है.' गोगी ने कहा, 'तुमने कहा मैसेज एविडेंस के तौर पर तुमने अलग से सेव... तो क्या मुझे पुलिस कंप्लेन करनी होगी? यार मुझे इन सब झंझटों में नहीं पडऩा....' एंडी ने समझाया, 'यही तो हम लोगों की कमजोरी है जिसका साइबर क्रिमनल्स फायदा उठाते हैं. कंप्लेन नहीं करोगी तो वह कोई दूसरी फेक आईडी बनाकर तुम्हें परेशान करेगा. वह इतना चालाक टेक्निकली स्ट्रांक है कि उसने हैदराबाद में बैठकर एफबी पर वॉल पोस्ट की लेकिन लोकेशन कहीं और की शो हो रही थी. वो तो मैं था जिसने उसकी ओरिजिनल लोकेशन ट्रेस कर ली...'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

आईटी एक्ट के तहत मिलेगी क्रिमनल को पनिशमेंट
गोगी ने नर्वस होते हुए कहा, 'तो अब क्या करना होगा?' एंडी ने कहा, 'ज्यादा कुछ नहीं. अरे वो मार्कंडेय सर के रिलेटिव की पोस्टिंग साउथ दिल्ली में ही है. मैंने पेन ड्राइव में सारे एविडेंस इकट्ठे कर दिए हैं. एक कंप्लेन लिखकर ये पेन ड्राइव उन्हें दे देना. बाकी मैं उन्हें सब समझा दूंगा.' वाटसन ने कहा, 'तुम उन्हें कैसे जानते हो?' एंडी ने कहा, 'मार्कंडेय सर ने उन्हें मुझसे मिलवाया था एक साइबर क्राइम के चक्कर में उन्होंने मुझसे मदद ली थी. इंडियन आईटी एक्ट 2000 और आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वे एक्शन ले लेंगे.' गोगी ने ठंडी सांस लेकर कहा, 'चलो राहत मिली. तुमसे मैं कल ही बात कर लेती तो रिलैक्स हो जाती. यार बहुत टेंशन हो गई थी. कुछ समझ नहीं आ रहा था.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

सावधानी ही सुरक्षा

- पर्सनल इन्फॉर्मेशन : कोई ऐसी पर्सनल इन्फॉर्मेशन सोशल नेटवर्किंग साइट या ऑनलान शेयर न करें, जिससे कोई आपको बदनाम कर सके. या उस कंटेंट को आपके खिलाफ यूज कर सके.
- ऑनलाइन कम्यूनिकेशन : ऑनलाइन चैटिंग या कम्यूनिकेशन करते टाइम काफी सावधानी बरतें. किसी से बहुत खुल कर या नाराज होकर बात ना करें. ऐसी बात तो बिल्कुल ना करें जो आपको खुद अच्छी ना लगती हों. इससे दूसरा बदले की भावना से आपको टार्गेट कर सकता है.
- साइबर स्टाकिंग से बचें : बिना इजाजत किसी की पिक या वीडियो शेयर ना करें. सोशल नेटवर्किंग पर किसी को बदनाम या उसकी इमेज खराब करने वाली पिक्स या कोई अन्य कंटेंट शेयर ना करें. अपने दोस्तों को भी इससे रोकें.

ऑनलाइन हैरेसमेंट पर ये हैं आपके मददगार
- आप खुद : सबसे पहले आप अपने एकाउंट सेटिंग चेंज कर दें. उस पर्टिकुलर पर्सन या एकाउंट को ब्लॉक कर दें. कोई पोस्ट या मैसेज डिलीट ना करें, ये बाद में बतौर एविडेंस काम आएंगे. उस एकाउंट की डिटेल सर्विस प्रोवाइडर को पूरे एविडेंस के साथ दें ताकि वे उस एकाउंट को ट्रैक करके जरूरी एक्शन ले सकें.
- आत्मीय से सलाह : इस बात की चर्चा अपने नजदीकी या आत्मीय से जरूर करें. इस मामले में घबराएं नहीं. अपने लोगों से इसकी चर्चा करने पर आपको मोरल सपोर्ट मिलेगा और दूसरे तरह की मदद भी.
- लीगल एक्शन : लीगल एक्शन के लिए पुलिस में कंप्लेन करें और जो भी ऑनलाइन एविडेंस आपके पास है पुलिस को जरूर दें. पुलिस आईटी एक्ट 2000 और जरूरी हुआ तो क्राईम के नेचर के अनुसार आईपीसी के तहत एफआईआर रजिस्टर करके जरूरी कार्रवाई करती है.

साइबर बुलिंग या साइबर स्टॉकिंग : ऑनलाइन हैरेसमेंट
जब ऑनलाइन कोई बच्चों या टीनएजर्स को सेक्सुअली एक्सप्लॉइट या बदनाम या फिर परेशान करे तो यह साइबर बुलिंग कहलाता है. ऐसा ही जब किसी एडल्ट के मामले में हो तो उसके लिए साइबर स्टॉकिंग का टर्म यूज करते हैं.

साइबर बुलिंग को लेकर पेरेंट्स का रोल :
- जागरुकता : बच्चों को लगातार ऑनलाइन खतरों के बारे में बताते रहें. इसके लिए जरूरी है कि खुद भी अपडेट होते रहें.
- अश्योरेंस : बच्चों को बताएं कि कोई ऑनलाइन परेशान करे तो उन्हें तुरंत बताएं. ऐसा करने पर वे उनका टैब या मोबाइल नहीं छीनेंगे. पासवर्ड पूछें और उन्हें अश्योर करें कि इसका यूज वे इमरजेंसी में ही करेंगे.
- निगरानी : पेरेंट्स को बच्चों की सर्च की गई साइट्स को ट्रैक करते रहना चाहिए कि वे कौन-कौन की साइट्स पर जाते हैं. बच्चे ऑनलाइन क्या करते हैं. इसके लिए आप खुद उसका एकाउंट फॉलो कर सकते हैं या किसी अपने से उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल होने के लिए कह सकते हैं.
- दोस्त बनें : इस मामले में बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखें. उम्र के हिसाब से उनसे हर खतरों के बारे में खुलकर बातें करें. प्रतिबंध लगाने पर बच्चा बाहर जाकर वही करेगा इससे अच्छा है उसे अपनी निगरानी में चीजें की जानकारी दें.

भारत में साइबर लॉ : इन्फॉर्मेशन एक्ट 2000
साइबर क्राईम के तीन प्रमुख कैटेगरीज
- पर्सनल : चाइल्ड पोर्नोग्राफी या ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइट पर मैसेज या अन्य कंटेंट भेज कर किसी को परेशान करना
- प्रॉपर्टी : कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क ध्वस्त करना, सीक्रेट इन्फार्मेशन या डाटा चोरी करना, फाइनेंशियल संस्थान को ऑनलाइन चपत लगाना या ऑनलाइन ठगी
- गवर्नमेंट : ऑनलाइन टेररिस्ट थ्रेट, इंटरनेशनल गवर्नमेंट या किसी कंट्री के सिटीजंस को टेरर थ्रेट देना, मिलिट्री द्वारा मैनेज ऑनलाइन साइट पर थ्रेट देना

Friday, January 10, 2014

हनीमून की सीक्रेट पिक्स एफबी पर अपने आप हो गई पोस्ट

बेडसाइड लैंप टेबल पर चाय रखते हुए कुकी ने गोगी को जगाया, 'गोगी उठ, सुबह के 7 बज गए.' और खुद चाय की चुस्की लेते हुए न्‍यूज पेपर पढऩे लगी. कल ऑफिस में लेट होने पर कुकी गोगी के घर चली आई थी. एक लालच यह भी था कि रात को वह अपने नए स्मार्टफोन के फीचर के बारे में गोगी से चर्चा कर लेगी. एकाएक कुकी की नजर एक खबर पर पड़ी. अभी पूरी तरह खबर पढ़ भी नहीं पाई थी कि कुकी ने गोगी को लगभग झकझोरते हुए जगाया, 'गोगी उठ, ये देख... ओह माई गॉड...' गोगी चौंकते हुए उठी और आश्चर्य से पूछा, 'क्या हुआ? तू इतना हड़बड़ा कर फोन में क्या चेक कर रही है? कोई बुरा मैसेज...' कुकी ने गोगी की ओर न्यूज पेपर बढ़ाते हुए कहा, 'ले ये पढ़... यार, मैंने ये फोन खरीद कर कोई गलती तो नहीं कर दी?' दरअसल खबर एक कपल के बारे में थी, जो देहरादून हनीमून मनाने गए थे. लड़के ने नया मोबाइल लिया था और रात को होटल में उन्होंने फोन से अपनी ही कई अंतरंग तस्वीरें खींची थी जो फेसबुक और गूगल प्लस पर ऑटोमैटिक पोस्ट हो गईं थी. इससे पहले वे पोस्ट डिलीट कर पाते उनकी नेटवर्किंग से जड़े ज्यादातर लोग देख चुके थे. यह बात भी उन्हें उनके एक दोस्त ने फोन करके बताई थी. खबर पढ़कर गोगी हंसने लगी और जम्हाई लेते हुए कमर तक रजाई खींच कर बोली, 'यार, इसमें घबराने वाली क्या बात है. एक छोटे से फीचर के बारे में उन्हें नहीं मालूम था जिससे यह हादसा हो गया. तुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं तुझे इससे रिलेटेड सारे फीचर समझा दूंगी. तू तो बस नाश्ते में एक अच्छी सी डिश तैयार कर दे.'

'सिंक ऑप्शन के फायदे भी हैं'
चाय पीने के बाद गोगी बाथरूम की ओर चली गई और कुकी किचन में. थोड़ी देर बाद दोनों नाश्ते की टेबल पर थीं. कुकी ने अपना मोबाइल गोगी की ओर बढ़ाते हुए कहा, 'जरा मेरा मोबाइल देख तो वो न्यूज वाला फीचर इसमें ऑन तो नहीं?' गोगी ने उसका मोबाइल लिया और सेटिंग्स में जाकर एकाउंट सेटिंग पर क्लिक किया. उसमें पहले से सिंक ऑप्शन ऑन था. गोगी ने उस सेटिंग को ऑफ करते हुए कहा, 'देख ये सिंक ऑप्शन है. इसे हमेशा ऑफ मोड में रखना. ऑन रहने पर तू जो भी फोटो या वीडियो शूट करेगी वह अपनेआप मोबाइल में कन्फिगर किए हुए तेरे एफबी या गूगल प्लस एकाउंट पर पोस्ट हो जाएगी.' कुकी ने पूछा, 'यार जब इससे इतना नुकसान है तो इस फीचर को क्यों इंट्रोड्यूज किया गया है?' गोगी ने उसे समझाया, 'ऐसा नहीं है डियर, इसके कुछ फायदे भी हैं. मान ले तू अपनी हर पिक्स, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स को अपने गूगल ड्राइव पर सेव करना चाहती है तो गूगल ड्राइव के एकाउंट सेटिंग में जाकर सिंक ऑन कर दे. इससे तुझे बार-बार हर मैटर कॉपी पेस्ट करके सेव नहीं करना होगा. हर चीज अपने आप गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगी. मान ले तू मेरे बर्थडे पार्टी में है तो तू एफबी एकाउंट सेटिंग में जाकर सिंक ऑन कर दे. अब तू बर्थडे पार्टी की जो भी फोटो या वीडियो शूट करेगी एफबी पर पोस्ट हो जाएगी. तुझे अलग से शूटिंग के बाद एफबी लॉगिन और पोस्ट करने का झंझट नहीं करना पड़ेगा. इस फीचर का यूज ज्यादातर जर्नलिस्ट लाईव न्यूज के लिए करते हैं.' कुकी ने कहा, 'ओके... हां ये तो है एक चीज के फायदे हैं तो उसके नुकसान भी... चीजों को समझ कर ही यूज करना चाहिए. थैंक्स यार.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर


स्‍क्रीन लॉक और हिडेन फाइल्‍स

गोगी ने कहा, 'थैंक्स कहने की कोई जरूरत नहीं. अभी मोबाइल के पर्सनल सिक्योरिटी से रिलेटेड और भी चीजें हैं. तब डिस्कस करेंगे.' कुकी ने कहा, 'यानी अभी और भी हिडेन थ्रेट हैं?' गोगी ने वेज कटलेट का एक छोटा सा टुकड़ा मुंह में डालते हुए कहा, 'नहीं यार ये हिडेन थ्रेट नहीं तुम्हारे पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के सिक्योरिटी गार्ड हैं. इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. सबसे पहले तो सेटिंग्स में जाकर लॉक स्क्रीन पर क्लिक करो. वहां तुझे स्वाईप, फेस अनलॉक, फेस एंड वॉइस, पैटर्न, पिन और पासवर्ड ऑप्शन आते हैं. इनमें पासवर्ड सेट करना चाहिए. ये सबसे ज्यादा सिक्योर होता है.' कुकी ने कहा, 'यार, फोन यूज करने के लिए हर बार पासवर्ड का झंझट मुझे पसंद नहीं.' गोगी ने कहा, 'डेस्क पर फोन छोड़कर इधर-उधर घूमने की तेरी जो आदत है, उसमें तो स्क्रीन लॉक बहुत जरूरी है. तेरा ऑफिशियल मेल भी इस पर सिंक है, ऐसे में तेरा कोई राइवल कूलिग फोन का मिसयूज कर तुझे कभी भी फंसा सकता है.' नाश्ता खत्म कर चुकी कुकी ने आश्चर्य से उसकी ओर देखते हुए कहा, 'यार, मैंने इसके बारे में तो सोचा ही नहीं था. अच्छा ये बता हम चाहें तो कोई फाइल हाईड कर सकते हैं. इसके लिए क्या करना होगा?' गोगी ने उसका फोन अपने हाथ में लेते हुए कहा, 'हां, हां... क्यों नहीं. गैलरी की प्रॉपर्टी में जाकर सेटिंग्स फिर सिलेक्ट आईटम्स पर क्लिक कर दे. इसके बाद जिस पिक्स या वीडियो को हिडेन करना है उसे सिलेक्ट कर ले. इसके बाद फिर से गैलरी प्रॉपर्टी में जाकर हाईड आईटम्स पर क्लिक कर दे. लेकिन ये फैसिलिटी हर फोन में नहीं होती.' कुकी ने पूछा, 'अगर उस फाईल को देखना हो तो? और किसी फोन में हिडेन करने का ऑप्शन न हो तो?' गोगी ने उसके फोन पर अंगुली फिराते हुए कहा, 'गैलरी प्रॉपर्टी में जाकर हिडेन आईटम्स पर क्लिक कर दे. यदि फोन में ऐसा फीचर नहीं है तो ऐप स्टोर से फाईल हाइड और लॉक करने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

मोबाइल खुद बताएगा मैं चोरी हो गया हूं

कुकी ने पूछा, 'यदि दूसरे हाथों में मोबाइल पड़ जाए या चोरी हो जाए तो?' गोगी ने कहा, 'इसके लिए तुझे सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी पर क्लिक करना होगा. देख ऐसे...(कुकी के मोबाइल स्क्रीन पर वह क्लिक करके बताती है) इस पर क्लिक करते ही देख कितने ऑप्शन आ गए. जैसे इन्क्रिप्शन, फाइंड माई मोबाइल, सिम कार्ड लॉक, पासवर्ड, डिवाइस एडमिन और क्रिडेंशियल स्टोरेज. इन्क्रिप्शन पासवर्ड सेट करने पर जब भी तेरा मोबाइल ऑन होगा या माइक्रो एसडी कार्ड लगेगा पासवर्ड देना पड़ेगा. इससे कोई दूसरा तेरे मोबाइल का मिसयूज नहीं कर पाएगा. फाइंड माई मोबाइल सेट करने पर दूसरा सिम लगाने तुझे अलर्ट आ जाएगा. साथ ही तू ऑनलाइन अपने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सकती है. ये फैसिलिटी तेरे फोन में है. नहीं हो तो ऐसे ऐप भी आते हैं. ऐप हमेशा ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करने चाहिए. वैसे कई ऐप बाहर से भी डाउनलोड करने पड़ते हैं लेकिन उसके बारे में जानकारी जरूर कर लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर तुम्हारे मोबाइल का डाटा लीक हो सकता है. और हां, तू ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बहुत करती है. मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ब्राउजर की बजाए बैंक के ऐप से ही करना. यदि ब्राउजर से करना पड़े तो एड्रेस बार में एचटीटीपीएस जरूर चेक कर ले.' कुकी ने अपना पर्स उठाते हुए कहा, 'थैंक्स या, चल अब ऑफिस चलते हैं, नहीं तो 9.30 वाली बस मिस हो जाएगी...'


इंस्टॉल करें स्मार्टफोन फोन में ये डिजिटल गाड्र्स
- फोन लॉकर : अपने फोन को पासवर्ड डाल कर स्क्रीन लॉक रखें. यह भी इंश्योर कर लें कुछ सेकेंड यूज न करने पर आपका फोन ऑटोमैटिक लॉक हो जाए.
- सिक्योरिटी ऐप : अपने फोन पर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. इससे ब्राउजिंग के टाइम सिक्योरिटी थ्रेट की गुंजाईश होने पर मैसेज पॉपअप होकर आपको अलर्ट कर देता है.
- फोन ट्रैकर ऐप : अपने फोन पर फोन ट्रैकर इंस्टॉल करें. हालांकि कई फोन कंपनियां ये सुविधा अपने यूजर्स को देती हैं. इससे फोन खोने पर आप अपने फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
- इन्क्रिप्शन : अपने स्मार्टफोन को इन्क्रिप्ट जरूर करें. यह ऑप्शन सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी पर क्लिक करने पर दिखेगा. एक पासवर्ड देकर इस ऑप्शन को एक्टिव किया जा सकता है. इससे कोई आपके फोन को ऑन करेगा या दूसरा सिम कार्ड लगाने की कोशिश करेगा तो ऐसा नहीं हो पाएगा. इससे आपका पर्सनल इंफार्मेशन और डाटा सिक्योर रहता है.

भूल कर भी ऐसा ना करें
- पासवर्ड सेव : ब्राउजर या किसी ऐप का यूज करते टाइम पासवर्ड सेव ऑप्शन पर कभी क्लिक न करें. यदि गलती से पासवर्ड सेव हो जाए तो सेटिंग्स में जाकर सेव पासवर्ड क्लियर कर दें.
- कहीं से भी ऐप डाउनलोडिंग : किसी भी साइट से ऐप डाउनलोड न करें. हमेशा सिक्योर और विश्वसनीय साइट से ही जानकारी लेकर ऐप डाउनलोड करें. कोशिश करें कि ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.
- अपडेट इग्नोर : ऐप और ओएस अपडेट मैसेज को कभी इग्नोर ना करें. सॉफ्टवेयर को लेकर हमेशा रिसर्च होती रहती है और नए अपडेट से पुरानी कमियों के साथ नये फीचर अपडेट होते हैं और वह पहले से ज्यादा स्मूथ वर्क करता है. इसलिए मैसेज आने पर तुरंत अपडेट करें.
- ब्लू टूथ और वाईफाई हमेशा ऑन : ब्लू टून या वाईफाई हमेशा ऑन ना रखें. जरूरत के टाइम ही ऑन करें और काम होने के बाद ऑफ कर दें. इससे अनवांटेड डाटा शेयरिंग नहीं हो पाती.
मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

Monday, January 6, 2014

'मार्केट में इतने सारे मोबाइल... कन्‍फ्यूज हूं... कौन सा खरीदूं?'

एंडी ऑफिस की पार्किंग में कुकी का पिछले 15 मिनट से वेट कर रहा था. उसने पांचवीं बार कुकी को फोन मिलाया, 'यार, तुम्‍हारा पांच मिनट कब होगा... वेट करते-करते 15 मिनट हो गए... थोड़ी देर में स्‍टोर भी बंद हो जाएगा...' उधर से कुकी ने जवाब दिया, 'बस एक मेल चेक करना था, हो गया. सिस्‍टम शट डाउन कर रही हूं... दो मिनट में नीचे...' थोड़ी देर बाद अपने पर्स में मोबाइल चेक करते हुए कुकी पार्किंग में पहुंची. एंडी ने किक मारी और पीछे की सीट पर कुकी बैठ गई. एंडी ने कहा, 'तुम्‍हारे मेल के चक्‍कर में अकसर देर हो जाती है. स्‍मार्टफोन क्‍यों नहीं ले लेती. अपना ऑफिशियल मेल उस पर सिंक करवा लेना. इससे तुम्‍हारा कम से कम आधा घंटा रोज बचेगा, जो निकलते टाइम तुम रोज मेल चेक करने में ही बर्बाद कर देती हो.' कुकी ने कहा, 'हां यार मोबाइल फोन लेने की तो सोच रही हूं बट मार्केट में इतने सारे फोन... देखकर कन्‍फ्यूज हूं. मेरे वर्क प्रोफाइल को देखते हुए तुम्‍हीं कोई फोन सजेस्‍ट करो...'

स्‍मार्टफोन बोले तो पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट
एंडी ने कहा, 'तुम्‍हारी जरूरत तो मुझे पता है. सबसे पहले तो तुम्‍हें मेल सर्विस चाहिए ताकि ऑफिस की मेल अपने मोबाइल पर भी एक्‍सेस कर सको... तुम्‍हारे घूमने-फिरने के शौक के कारण वीडियो शूट करने की फैसिलिटी भी जरूरी है... थ्री जी तो चाहिए ही... वाई फाई भी होना चाहिए... और जीपीएस तो तुम्‍हारे लिए बहुत जरूरी है... बार-बार रास्‍ता भटक जाती हो और मुझे फोन पर तंग करती रहती हो...' कुकी ने उसे चुप कराते हुए कहा, 'यार सीधे-सीधे बोलो ना कि मुझे एक पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट चाहिए... बोले तो पीडीए टाइप फोन, इतना तो मैं समझती ही हूं.' एंडी ने रेड लाइट पर ब्रेक लगाते हुए कहा, 'हां, हां... तुम्‍हें तो सब पता है. तो फिर मुझसे सजेशन मांग कर मेरा भेजा क्‍यों फ्राई कर रही रही हो? खुद ही मॉडल सिलेक्‍ट कर लो...' कुकी ने उसके कंधे पर प्‍यार से हाथ फिराते हुए कहा, 'ओ मेरे गैजेट गुरु तुम तो बुरा मान गए... मेरा मतलब मोबाइल की स्‍पेसिफिकेशन से था. स्‍मार्टफोन तो मार्केट में 3.5 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक के हैं. मेरी जरूरत की फैसिलिटी करीब-करीब हर मॉडल में है. प्‍लीज हार्डवेयर स्‍पेसिफिकेशन के हिसाब से सजेस्‍ट करो ना.'

'शुरू करो अपनी टेक्‍सपर्ट क्‍लास'
सिग्‍नल ग्रीन हो गया था, एंडी ने बाइक लेफ्ट ले ली और स्‍टोर के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी. दोनों स्‍टोर में चले गए. 15 मिनट बाद ही वे शॉपिंग करके लौट आए. कुकी ने बाइक पर बैठते हुए कहा, 'यार अभी घर जाने का मन नहीं है. राइट ले लो, चलो कॉफी पीते हैं. वहीं फोन के बारे में डिस्‍कस भी कर लेंगे.' एंडी ने कहा, 'कभी-कभी तुम कितनी समझदारी की बातें करती हो... लगता नहीं कि...' कुकी को बुरा तो बहुत लगा पर गुस्‍सा दबाते हुए उसने एंडी की थोड़ी सी चापलूसी कर दी (आखिर काम जो निकलवाना था), 'समझदार क्‍यों नहीं होऊंगी, आखिर गर्लफ्रेंड किसकी हूं...' एंडी भी यह सब समझ रहा था इसलिए जानबूझकर कुकी पर टोंट कसा था. दोनों कॉफी हाउस में एक टेबल पर बैठ गए. कुकी ने ही ऑर्डर दिया क्‍योंकि वह जानती थी कि आज एंडी के भाव बढ़े हुए हैं वह बिल तो चुकाएगा नहीं. वेटर के जाने के बाद कुकी ने कहा, 'तो अब शुरू करो अपनी टेक्‍सपर्ट क्‍लास.' एंडी ने कहा, 'इतनी उतावली क्‍यों हो? मुझे इतना वेट कराया... (तभी कुकी के चेहरे पर आते-जाते भाव देखकर वह संभला) मेरा मतलब कॉफी तो आने दो.'

'1 जीबी से कम न हो इंटरनल मेमोरी'
कॉफी का एक घूंट भरते हुए एंडी बोला, 'सबसे पहले मेमोरी की बात करते हैं. तुम्‍हारे स्‍मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 1 जीबी से कम नहीं होनी चाहिए. तुम्‍हारी आदत मैं जानता हूं तरह-तरह के ऐप जरूर डाउनलोड करोगी. इससे कम स्‍पेस रहा तो बाद में रोती फिरोगी. एक ही बार में मेल, चैट और गाने सुनने की तुम्‍हारी आदत के हिसाब से उस फोन का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज और रैम 512 एमबी तो होनी ही चाहिए. साथ में एक्‍सटरनल मेमोरी सपोर्ट करने वाला फोन होना चाहिए ताकि अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगा सको.' कुकी ने पूछा, 'जब 1 जीबी इंटरनल मेमोरी रहेगी तो एक्‍सटरनल मेमोरी की क्‍या जरूरत?' एंडी ने क्‍लीयर किया, 'आजकल तो एक फिल्‍म ही एक जीबी के आसपास की होती है. तुम्‍हें गाने वगैरह स्‍टोर करने होंगे. वीडियो और फोटो शूट करोगी तो यह स्‍पेस काम आएगा. इतना ही नहीं बहुत सारे ऐप भी एक्‍टरनल मेमोरी में स्‍टोर कर सकोगी. इससे फोन की इंटरनल मेमोरी खाली रहेगी तो फोन स्‍मूथ परफार्म करेगा.' कुकी ने कहा, 'ओके, और क्‍या-क्‍या होना चाहिए फोन में...?'

3.5 इंच से कम स्‍क्रीन... मतलब स्‍मार्टफोन का मजा किरकिरा
एंडी ने कहा, 'अब स्‍क्रीन की बात करते हैं, 3.5 इंच से कम स्‍क्रीन की साइज होने पर स्‍मार्टफोन का मजा नहीं आता. साथ ही स्‍क्रीन का टच कैपेस्टिव और कम से कम 5 प्‍वाइंट का होना चाहिए.' कुकी ने कहा, 'हां, स्‍क्रीन की छोटी साइज तो मुझे भी अच्‍छी नहीं लगती. वैसे ये कैपेस्टिव टच स्‍क्रीन क्‍या है?' एंडी ने कुकी का फीचर फोन अपने हाथ में लेते हुए कहा, 'तुम्‍हारे इस मोबाइल का टच स्‍क्रीन रेजिस्टिव है. देखो इसे ऑपरेट करने के लिए अंगुलियों से कितना दबाव देना पड़ रहा है. (फिर अपने फोन पर कुकी की अंगुली रखते हुए) देखो हल्‍का टच करने पर ही गैलरी का विंडो खुल गया. अब दो अंगुलियों से टच करके इस पिक को तुम बड़ा छोटा कर सकती हो. यही कैपेस्टिव टच स्‍क्रीन की खासियत है.' कुकी ने कहा, 'तुम्‍हारा फोन कई बार ऑपरेट किया है लेकिन इस बात पर कभी ध्‍यान नहीं गया.'

वीडियो चैट को फ्रंट कैम जरूरी, बैटरी बैकअप भी ठीक हो
एंडी ने कहा, 'किसी भी स्‍मार्टफोन का कैमरा 2 मेगा पिक्‍सल से कम नहीं होना चाहिए. मुझसे तुम वीडियो चैटिंग तो करोगी ही इसलिए तुम्‍हारे स्‍मार्टफोन में फ्रंट कैम भी होना चाहिए, वीजीए हो तो भी चलेगा. और स्‍मार्टफोन में इतना सबकुछ हो तो बैटरी भी कम से कम 1800 एमएएच की होनी चाहिए ताकि चार्जर लेकर न घूमना पड़े. . तुम चाहो तो कुछ दिन मेरा फोन यूज कर लो इससे तुम्‍हें स्‍मार्टफोन का अंदाजा लग जाएगा.' लेकिन स्‍मार्टफोन की खूबियां समझकर कुकी ने मन ही मन कुछ फैसला कर लिया था. उसने कहा, 'यार, चलो मुझे अभी एक स्‍मार्टफोन दिलवा दो. फोन वर्ल्‍ड रास्‍ते में ही तो पड़ता है, अभी खुला भी होगा.' तब तक वेटर बिल लेकर आ गया था. एंडी ने जल्‍दी से वेटर को कीप चेंज बोलकर पैसे थमाते हुए कुकी का बैग उठाया और बोला, 'तो जल्‍दी चलो, अभी बना देते हैं तुम्‍हें स्‍मार्ट.' कुकी आश्‍चर्य से उसे देख रही थी तभी एंडी ने उसका हाथ पकड़ कर लगभग खींचते हुए कहा, 'मेरा मुंह क्‍या देख रही हो, जल्‍दी चलो...'



स्‍मार्टफोन के लिए मिनिमम रिक्‍वायरमेंट
1- Display : 3.5 Inch (capacitive 5 point touch)
2- On-Board Memory : 1 GB
3- Processor : 1 GHz
4- RAM : 512 MB
5- Memory Slot : Yes
6- OS : Android Jelly Bean or Windows 8 or iOS 7
7- Camera : 2 MP
8- Front Facing Camera : VGA
9- Battery : 1800 MAh
10- Data : 3G, GPRS, EDGE
11- Connectivity : WiFi, Bluetooth, USB, GPS
12- Messaging : SMS, MMS, e-mail
13- Media : Video Player, Audio Player

एक्‍स्‍ट्रा हो तो अच्‍छा लगता है

1- Messaging : Push mail service
2- Data : 4G Support
3- Camera : With LED Flash
4- Media : FM Radio
5- Display : Scratch resistant glass
6- Processor : Dual Core or Quad Core
7- RAM : 1 GB
8- Storage : Free cloud space
9- Software : Pre loaded Apps